Diwali 2023: पैसों की तंगी से है परेशान, तो दिवाली पर करें ये काम, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न
नई दिल्ली: देश में दीपावली का काउनडाउन शुरू हो चुकी है। पूरे देश में इस त्यौहार को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस साल दिवाली 11 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी। आज देश में छोटी दिवाली मनाई जा रही है। दिवाली को लेकर सभी लोगों ने अपनी तैयारी कर ली है।
लोगों ने घर को सजाने के लिए नए सामान की खरीददारी भी कर रहे है। ऐसे में दीपावली की तैयारी में लोगों का बहुत पैसा खर्चा हो जाता है। जिससे लोगों को आगे आने वाले दिनों में तंगी भी उठानी पड़ सकती है। वहीं अगर आप कुछ उपाय करके पैसों की तंगी दूर भी कर सकते है, चालिए जानते है, दिवाली के उन उपायों का ।
दिवाली पर पैसे की तंगी का करें उपाय
- दिवाली के दिन मिट्टी या आटे से चौमुखी दीपक बनाएं।
- चारों दीयों को गाय के घी से जलाकर घर के मुख्य द्वार पर रखें।
- दीपक को नागकेसर का फूल अर्पित करें।
- नागकेसर के पांच फूल लेकर उसे एक कपड़े में बांध लें। शुभ मुहूर्त में धन के पास सुरक्षित रखें। इससे कभी आपको पैसों की कमी नहीं होगी।
- दिवाली या अमावस्या के दिन घर में नागकेसर के फूल को छिपा कर रखें।
- दिवाली के दिन नागकेसर का फूल लेकर चांदी के छोटे डिब्बे में रखे।
Leave a Reply