पत्नी को जहर देकर खेत में दफनाया, बेटी के साथ फरार; 9 महीने बाद पकड़ा गया

Madhya Pradesh Murder: मध्यप्रदेश के रीवा में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को कीटनाशक पिलाकर मार डाला और शव को अपने ही खेत में दफना दिया। यह घटना, जो 11अक्टूबर 2024को हुई, नौ महीने बाद तब उजागर हुई जब पुलिस ने आरोपी पति को प्रयागराज से गिरफ्तार किया। यह मामला रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए खेत की सब्जियों को ट्रैक्टर से उखाड़कर कब्र पर ढेर लगा दिया था।
खेत में छिपा था हत्या का राज
सोहागी थाना क्षेत्र के जेल रोड पर रहने वाली रामवती मांझी अपने पति देवमुनि मांझी और बेटी के साथ खेती में सहयोग करती थी। 11अक्टूबर 2024को रामवती का बेटा अभिलाष जब खेत पहुंचा तो मां गायब थी। बेटी ने बताया कि मां प्रयागराज गई हैं, लेकिन तलाश बेकार रही। परिजनों ने सोहागी थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने जांच शुरू की और खेत में दबी रामवती की लाश बरामद की। जांच में पता चला कि 59वर्षीय देवमुनि ने पत्नी को कीटनाशक देकर मार डाला और शव को खेत में दफनाकर सबूत छिपाने की कोशिश की।
नौ महीने बाद पकड़ा गया आरोपी
घटना के बाद से फरार देवमुनि और उसकी बेटी की तलाश में पुलिस ने खाक छानी। डीआईजी रीवा जोन ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 20हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आखिरकार, पुलिस ने देवमुनि को प्रयागराज के घूरपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया। एसडीओपी उदित मिश्रा के अनुसार, आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए ट्रैक्टर से सब्जियां उखाड़कर कब्र पर ढेर लगाया था। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply