TMKOC:शो के मेकर्स पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! असित मोदी सहित दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Entertainment:'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि पुलिस ने मेकर्स और शो से जुड़े दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। दरअसल शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। साथ ही शो के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ शिकायत की थी, और अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
असित समेत दो लोगों पर शिकायत दर्ज
जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि कुछ दिन पहले शो में काम करने वाली एक एक्ट्रेस ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
इन आरोपों को असित मोदी ने सिरे से इंकार कर दिया था। वहीं एक्ट्रेस के समर्थन में शो में काम कर चुकी रिटा और बावली भी आई थी और असित को लेकर कुछ खुलासे किए थे। जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस के पास बयान भी दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली।
एक्ट्रेस ने बताया अब तक चुप रहने का कारण
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वह अब तक इसलिए चुप रही क्योंकि उन्हें काम खो जाने का डर था। एक्ट्रेस पिछले दो-तीन महीने से 'तारक मेहता' की शूटिंग नहीं कर रही थीं। उन्होंने 'दैनिक भास्कर' से बातचीत में एक बार बताया था कि असित मोदी उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजते और कई बार अकेले ही कमरे में बुलाते थे।
Leave a Reply