Ruslaan Controversy: सलमान खान के घर फिर आई मुसीबत, अब कानूनी दांव पेंच में फंसा ये सदस्य

Aayush Sharma: सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति और अभिनेता आयुष शर्मा अपनी आने वाली नई एक्शन ड्रामा फिल्म 'रुसलान' आने से पहले ही विवादों में घिर गई है। शुक्रवार 21 अप्रैल को फिल्म टीजर रिलीज हुआ था, लेकिन अब इसी फिल्म को लेकर आयुष और इसके निर्माता केके राधामोहन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल, फिल्म के सिलसिले में अभिनेता और निर्माता को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला फिल्म के टाइटल 'रुसलान' को लेकर है। कानूनी नोटिस में दावा किया गया है कि इसी टाइटल वाली एक फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी और अब आने वाली नई फिल्म के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके वजह से फिल्म की टीम को आने वाले दिनों में कानूनी परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
नोटिस में की गई मांग
बात की जाए 2009 में आई फिल्म 'रुसलान' की तो 'रुसलान'में मुख्य भूमिका अभिनेता राजवीर शर्मा और अभिनेत्री मेघा चटर्जी ने निभाई थी। अब राजवीर ने अपने वकील रुद्र विक्रम सिंह के जरिए आयुष शर्मा और केके राधामोहन को नोटिस भेजा है। नोटिस में यह भी मांग की गई है कि आयुष और राधामोहन मूल फिल्म के किसी भी संवाद या कहानी का उपयोग नई फिल्म में नहीं कर सकते हैं।
पसंद किया गया था टीजर
अब कानूनी नोटिस ने आने वाली फिल्म 'रुसलान' की रिलीज के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है और निर्माताओं ने अभी तक इस नोटिस का जवाब नहीं दिया है। बताते चलें, आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' का टीजर 21 अप्रैल को रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। टीजर में आयुष जबरदस्त एक्शन करते दिखे। फिल्म में अभिनेता जगपति बाबू और सुश्री मिश्रा भी मुख्य भूमिका में हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply