दार्जिलिंग में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन से 23 लोगों की मौत; CM ममता बनर्जी आज लेंगी जायजा

Darjeeling Disaster: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में पिछले 48घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भयानक रूप धारण कर लिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं ने पूरे पहाड़ी इलाके को तबाह कर दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़कर 23हो गई है, जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। सैकड़ों पर्यटक फंस चुके हैं और कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़कों से कट गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार 06अक्टूबर को प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी और राहत कार्यों का जायजा लेंगी।
घर, सड़कें और पुल सब बर्बाद
बता दें, शनिवार रात से शुरू हुई भारी बारिश ने दार्जिलिंग, मिरिक और कालिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में कहर बरपाया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, कुछ जगहों पर 12घंटों में 300मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं। मिरीक सब-डिवीजन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां 11लोगों की मौत हुई। यहां भूस्खलन से कई घर मलबे में दब गए, जबकि बालासोन नदी के तेज बहाव में एक लोहे का पुल बह गया। तो वहीं, दार्जिलिंग सब-डिवीजन में सात और मौतें हुईं।
इसके अलावा सड़कों पर भूस्खलन के कारण सिलिगुड़ी-दार्जिलिंग हाईवे (एसएच-12) सहित कई प्रमुख मार्ग अवरुद्ध हो गए। मिरिक-सुखिया पोखरी सड़क पर मलबा गिरने से वाहनों का आवागमन भी ठप हो गया। कुरसेोंग के डिलाराम और व्हिसल खोला इलाकों में भी सड़कें धंस गईं। इसके अलावा, चाय बागानों को भारी नुकसान पहुंचा है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। दुर्गा पूजा के दौरान दार्जिलिंग घूमने आए सैकड़ों पर्यटक होटलों और गांवों में फंस गए हैं। इंटरनेट सेवाएं भी कई जगहों पर बाधित हैं।
NDRF की टीमें जुटीं, लेकिन चुनौतियां बरकरार
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की तीन टीमें मिरिक और दार्जिलिंग में तैनात हैं। स्थानीय पुलिस, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर बचाव कार्य चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, अबतक सात घायलों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन लगातार बारिश और दुर्गम इलाकों के कारण ऑपरेशन में बाधा आ रही है।
हेलीकॉप्टर और नावों का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन मलबे के ढेर और कीचड़ ने रास्ते मुश्किल कर दिए हैं। राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: 1800-102-8018 (दार्जिलिंग) और 033-2253-5101 (सामान्य सहायता)। पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि फंसे पर्यटक इन नंबरों पर संपर्क करें।
CM ममता करेंगी दौरा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थिति को 'चिंताजनक' बताते हुए कहा कि राज्य सरकार हर संभव मदद मुहैया कराएगी। वे सोमवार को मिरिक और दार्जिलिंग पहुंचेंगी, जहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगी और राहत पैकेज की घोषणा करेंगी। उन्होंने केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहायता की मांग की है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply