HARYANA NEWS: क्या जजपा-इनेलो फिर होंगे एक, अजय चौटाला ने दिया बड़ा बयान

HARYANA NEWS: हरियाणा के करनाल जिले की अनाज मंडी में जेजेपी नेता अजय चौटाला ने किसानों से बातचीत की। जहां पर उन्होंने किसानों के बीच बैठकर उनकी बात को सुना, किसान फसल की खरीद MSP पर ना होने को लेकर परेशान थे। अजय चौटाला ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान, पहले उसने बड़ी मुश्किल से अपनी फसल पकाई, फिर बरसात की मार पड़ी, अब आप देख रहे हैं मंडियों का हाल, सरकार बोल रही है कि हम 24 फसलें MSP पर खरीद रहे हैं, जबकि एक भी फसल बता दीजिए एमएसपीपर खरीद रहे हों, हम कपास के इलाके के लोग हैं।
अजय चौटाला ने कहा कि एक हजार से 1200 रुपए तक एमएसपीपर कटौती हो रही है, बाजरे की खरीद में भी MSP नहीं बिक रहा है, धान की मंडियों में भी किसान सड़कों में बैठा है, एक ढेरी में अलग अलग नमी है, मिलर की फाइल क्लियर के लिए पैसे मांगें जा रहे हैं, सरकार बोलती है कि बिना पर्ची और खर्ची के काम होता है, पर पूरे प्रदेश में जंगल का राज है, कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, कभी अभय चौटाला तो कभी दिग्विजय को धमकी मिल रही है, उनको तो सुरक्षा मिल गई पर आम जनता सुरक्षित नहीं है। रोजाना फिरौती ली जा रही है। कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष पर अजय चौटाला ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए, चुन तो लिया है।11 साल में संगठन बनाया है।11 महीने के बाद CLP लीडर चुना 37 विधायक होते हुए, कांग्रेस के ही लोग ऐसे बोल रहे हैं, कांग्रेस की जूतियों में खीर बंट रही है।
जेजेपी और इनेलो के एक होने के संकेत
अमित शाह के पूर्व की सरकारों पर दिए गए बयान पर कहा कि वो ये तो बता दें कि कहां विकास हो रहा है, विकास सिर्फ अडानी और अंबानी का हो रहा है। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या इनेलो और जेजेपी एक मंच पर कभी आ सकती हैं, उन्होंने कहा कि भविष्य के गर्भ में क्या है ये ना आपको पता है और ना मुझे पता है, उन्होंने कहा कि रणजीत चौटाला परिवार के मुखिया हैं वो पहल करें, मैं उनके साथ हूं, मुझे बाकी लोगों का नहीं पता, पर मैं उनके साथ हूं, वो पहल करें।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply