“राजनीति में या तो मैं रहूंगा, या तुम रहोगे”, उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम पर किया तीखा प्रहार

Uddhav Thackrey on Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले राजनीतिक माहैल में गर्मी दिखनी शुरु हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को जबरदस्त ललकारा है। उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को कहा है कि या तो मैं रहूंगा, या तुम रहोगे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि डिप्टी सीएम मुझे एवं मेरे पुत्र आदित्य को जेल भेजना चाहते थे। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने इस बयान पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। गौतरलब है कि, कुछ महीनों बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होना है। बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद महा अघाड़ी का मनोबल बढ़ा हुआ है।
“तुम रहोगे, या मैं रहूंगा”
पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें महाविकास आघाड़ी सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस मुझे एवं मेरे पुत्र आदित्य को जेल भेजना चाहते थे। अब तक मैं बहुत कुछ सहता रहा। लेकिन अब मैं कहता हूं कि महाराष्ट्र की राजनीति में या तो तुम (फडणवीस) रहोगे, या मैं रहूंगा।उद्धव ने आगे कहा कि आप मेरा सब कुछ छीन लो। लेकिन हम आपकी नाक पर पैर रखकर सत्ता लेकर आएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अपना चुनाव चिह्न का केस सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है। मुझे मेरा ‘शिवसेना’ नाम चाहिए। जब तक यह नहीं मिलता, आप सब लोग नए चुनाव चिह्न ‘मशाल’ का घर-घर प्रचार कीजिए।
मेरे हिंदु होने के आपको क्या तकलीफ है?
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर उनके विरोधी हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगाते रहे हैं। आज उन्होंने खुलकर कहा कि हाल के लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों और ईसाइयों ने खुलकर उनका समर्थन किया। उद्धव ने कहा कि मुस्लिम समाज की एक सभा में मैंने उनसे पूछा कि क्या आपको मेरे हिंदू होने पर आपत्ति है ? लोगों ने कहा – नहीं। फिर उद्धव ने शिवसेना से गद्दारी करनेवालों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसको जाना है, जाओ। लेकिन भीतर रहकर दगाबाजी मत करो। मैं शिवसैनिकों को लेकर लड़ाई जीतूंगा। आप रहोगे या मैं रहूंगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply