सुपर-4 मैच में अभिषेक-गिल की शानदार बल्लेबाजी का जलवा, भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया

Asia Cup 2024 Super-4: एशिया कप 2025के सुपर-4स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 6विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने महज 18.5ओवर में ही हासिल कर लिया। इस शानदार जीत के साथ भारत ने सुपर-4में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है और पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट की यह लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। ग्रुप स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को 7विकेट से हराया था। इस मुकाबले में भारत की जीत के असली हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने विस्फोटक अंदाज में 74रनों की पारी खेली।
फरहान की फिफ्टी, लेकिन पाकिस्तान की पारी बिखरी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फखर जमान 15रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन इसके बाद साहिबजादा फरहान (50) और सैम अयूब (21) ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि मिडिल ऑर्डर में हुसैन तलत (10) और नवाज (21) जैसे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। अंत में सलमान अली आगा और फहीम अशरफ ने तेज रन बनाकर टीम को 170के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को 1-1सफलता मिली।
अभिषेक शर्मा की धुआंधार बल्लेबाज़ी से मिली आसान जीत
भारतीय पारी की शुरुआत से ही पाकिस्तान पर दबाव बना रहा। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की तूफानी साझेदारी की। अभिषेक ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए 74 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। गिल ने 28 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। भले ही सूर्यकुमार यादव (0) और संजू सैमसन (13) जल्दी आउट हो गए, लेकिन अंत में तिलक वर्मा (30)* और हार्दिक पांड्या (7)* ने टीम को आराम से लक्ष्य तक पहुंचाया। इस जीत से भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा और मजबूत कर लिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply