भूकंप से डरे लोग, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई इतनी तीव्रता; भारत के इस राज्य में सुबह-सुबह कांपी धरती

Earthquake In Arunachal Pradesh: 22 सितंबर सोमवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश के लिए काफी खौफनाक रही। दरअसल, आज के दिन राज्य के अपर सियांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2चार मापी गई।
आज सुबह करीब 3बजकर 1मिनट 17सेकंड पर अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बात की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश राज्य के अपर सियांग में था। इसकी गहराई लगभग 10किलोमीटर थी। बता दें कि ये झटके 29.06लेटीट्यूड और 94.45लोंगिट्यूड पर महसूस किए गए। खबरों की माने तो फिलहाल किसी भी तरह का जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा है।
गुजरात में भी आया भूकंप
गुजरात के कच्छ जिले में रविवार को दोपहर करीब 12:41बजे 3.1तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके स्थानीय लोगों ने महसूस किए, जबकि इसका केंद्र भचाऊ शहर से लगभग 12किलोमीटर उत्तर-पूर्व दिशा में था; इससे ठीक पहले सुबह सवा छह बजे के आसपास 2.6तीव्रता का एक और हल्का भूकंप दर्ज किया गया, जिसकी epicenter धोलावीरा से करीब 24किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में थी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इन झटकों से किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
कच्छ क्षेत्र 'बहुत उच्च जोखिम' वाले भूकंपीय जोन में आता है, जहां ऐसी कम तीव्रता वाली घटनाएं बार-बार होती रहती हैं। यह इलाका भूकंपों के लिए कुख्यात है, क्योंकि वर्ष 2001 में यहां आए भूकंप को पिछले दो सौ वर्षों में भारत का तीसरा सबसे विशाल और दूसरा सबसे घातक भूकंप माना जाता है, जिसने कई कस्बों और गांवों को लगभग नेस्तनाबूद कर दिया था और इसमें करीब 13,800 लोगों की जान चली गई, जबकि लगभग 1.67 लाख व्यक्ति घायल हो गए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply