Bhagwant Mann in Hoshiarpur: उपचुनाव को लेकर सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, कहा- अब चंडीगढ़ नहीं आना पड़ेगा
Bhagwant Mann in Hoshiarpur:पंजाब के होशियारपुर में मुख्यमंत्री भगवंत मान भगत कबीर जी की 626 जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि संत कबीर जी के दोहे सुनने के साथ जीवन में उतरना जरूरी है। उन्होंने जालंधर उपचुनाव के दौरान खुद जालंधर में रहकर सारे चुनाव के प्रोग्राम की देखरेख करने का भी खुलासा किया।
उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे उन्नति भरे कामों की चर्चा की ओर लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों के साथ आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार को जीता कर अपना भरोसा द्वारा हमारी सरकार पर दिखाए। उन्होंने होशियारपुर के लोगों का लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार को जीतने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि आने वाले समय में पंजाब सरकार द्वारा होशियारपुर में उन्नति होगी ।
चंडीगढ़ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी- सीएम मान
सीएम मान ने हर जिले में सीएम विंडो का भी जिक्र किया और कहा कि अब लोगों के काम उनके घर पर ही होंगे। चंडीगढ़ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आपकी जो भी शिकायत सीएम विंडो पर जाएगी उसका निवारण एक हफ्ते के अंदर अंदर कर दिया जाएगा। भगवंत मान अब किराए के मकान में जालंधर में रहेंगे और हफ्ते के 2-3 दिन यहीं पर अफसरों के साथ लोगों की समस्याओं और शिकायतें सुनेंगे।
जालंधर में रहेंगे सीएम मान
सीएम भगवंत मान अब किराए के मकान में जालंधर में रहेंगे और हफ्ते के 2-3 दिन यहीं पर अफसरों के साथ लोगों की समस्याओं और शिकायतें सुनेंगे इस बात का खुलासा उन्होंने खुद आज होशियारपुर में किया। उन्होंने कहा कि जालंधर उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से उनकी ड्यूटी है प्रधान और मुख्यमंत्री होने नाते वह इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जीता कर इलाके का विकास और तेज़ी से करेंगे ।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply