मेरी ड्यूटी ख़त्म.... बीच सफर में पायलट ने प्लेन उड़ाने से किया इनकार
भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के हालात बने हुए हैं और मौसम काफी ज्यादा ख़राब हो रहा है, इस खराब मौसम का असर उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है. अभी हाल ही में रविवार 25 जून को लंदन से दिल्ली आ रही फ्लाइट को ख़राब मौसम के चलते जयपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. लेकिन बात सिर्फ यहाँ तक की ही नहीं थी, हैरानी की बात तो ये है कि जब जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान के पायलट को फ्लाइट वापस दिल्ली ले जाने के लिए कहा गया तो पायलट ने फ्लाइट उड़ाने से ही इनकार कर दिया. इसके चलते यात्रियों को करीब तीन घंटे तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा.
जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-112 को दिल्ली में लैंड करना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते फ्लाइट को जयपुर में लैंड करने के लिए कहा गया. हालांकि, जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले फ्लाइट को करीब 10 मिनट तक आसमान में ही चक्कर काटने पड़े, फिर कुछ समय बाद आखिरकार विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर दिया गया.
मेरी ड्यूटी खत्म.....
एयर इंडिया की इस फ्लाइट में करीब 350 यात्री सवार थे, जयपुर एयरपोर्ट पर करीब दो से तीन घंटे इंतजार करने के बाद जब फ्लाइट को दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) द्वारा उड़ान भरने की इजाजत मिली तो पायलट ही फ्लाइट से उतर गया और उड़ान भरने से इनकार कर दिया. जब पायलट से पूछा गया की आप फ्लाइट क्यों नहीं उड़ा सकते तो इसके लिए पायलट ने अपनी ड्यूटी खत्म होने का हवाला दिया और कहा कि वो अब फ्लाइट नहीं उड़ा सकता है.
सड़क मार्ग से रवाना हुए यात्री
पायलट के विमान को उड़ाने से इंकार करने के बाद फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को दूसरे विकल्प दिए गए. कई घंटो के इंतजार के बाद कुछ यात्री सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जबकि बाकी बचे यात्रियों को दूसरे पायलट की व्यवस्था होने पर उसी विमान से दिल्ली लाया गया.
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply