Haryana News: ‘…अब उनकी उम्र हो गई है’ राव इंद्रजीत सिंह ने भी राजनीति संन्यास के संकेत
HARYANA NEWS: हरियाणा के नारनौल में कुछ दिन पूर्व सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह द्वारा रिटारयमेंट लेने की घोषणा के बाद दक्षिणी हरियाणा के दिग्गज सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी राजनीति संन्यास के संकेत दिए हैं। यहां एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब उनकी उम्र हो गई है। ऐसे में वे युवाओं को आगे ला रहे हैं।
गांव भुंगारका में पूर्व सरपंच राजेंद्र कुमार के आवास पर आज केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह चाय कार्यक्रम में पहुंचे इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया। और कहा कि अब वे 74साल के हो गए हैं। ऐसे में वे ज्यादा घूमते फिरते नहीं हैं, मगर अब उनकी बेटी सक्रिय हो गई हैं वे लोगों के बीच जाती हैं। वे भी चाहते हैं कि राजनीति में युवा ज्यादा आएं तथा वे युवाओं को ज्यादा टिकट दिलाने की सोचते हैं।
उन्होंने कहा कि लोग बड़ी तारीफ करते हैं कि उनकी वजह से पूरे अहीरवाल में भाजपा की सीटें आई हैं। पूर्व जिला प्रधान दयाराम ने भी बड़ी तारीफ की है की इंद्रजीत की वजह से सारी सीटें जीते हैं, मगर वास्तविकता यह है कि पब्लिक मेरे साथ है। इसलिए ही यहां से भाजपा इतनी सीटें जीती हैं। अगर पब्लिक मेरे साथ नहीं तो मैं कुछ भी नहीं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पब्लिक ने मुझे 45साल तक सराहा है, मैंने भी यह प्रण लिया है, कि जो भी ताकत पब्लिक से मिली है, उसको मैं निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नहीं करुंगा। ये ही सीख मैंने अपनी बेटी आरती राव को भी दी है। जिस तरह से वह आज के दिन मेहनत कर रही है, मेरा तो उम्र का तकाजा है। 74साल का हो गया इतनी भागादौड़ी नहीं कर सकता। लेकिन मेरी बेटी भी उसी राह पर चल रही है। इसलिए आप लोगों से उम्मीद है कि आप लोगों का साथ उनके रहेगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में उतार चढ़ाव चलते रहते हैं। यह सभी जानते हैं, मगर मैंने आज तक चमचागिरी किसी की नहीं की है। अगर मैं चमचागिरी करता तो मेरी साख बहुत बड़ी होती और आज कैबिनेट मंत्री होता। उन्होंने कहा कि जब भी खुद के स्वार्थ की बात आती है और इलाके की बात आती है, तो खुद के स्वार्थ की बजाय मैं इलाके की बात करता हूं।
युवाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहा हूं- राव इंद्रजीत सिंह
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब भी विधायक बनाने या बनने की बात आती है तो वे चाहते हैं तथा उनकी सोच है कि आने वाले समय में युवाओं को मौका मिलना चाहिए तथा युवाओं को टिकट दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका तो इतने सालों से वर्चस्व रहा, मगर अब उम्र का तकाजा है। ज्यादा भागदौड़ नहीं कर सकता। इसलिए युवाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहा हूं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply