HARYANA NEWS: डीजे पर डांस कर रहे युवक बुलाकर उतारा मौत के घाट, घटना को अंजाम देकर फारर हुए सभी आरोपी
Karnal News: हरियाणा के करनाल में ढाक-वाला गुजरान गांव में शादी समारोह के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक रात में डीजे पर डांस कर रहा था, तभी कुछ युवकों ने बहाने से उसे बुलाया और चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रात 12:30के करीब जानकारी मिली थी कल्पना चावला में पहुंचे थे। घायल आदित्य को अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया था। गांव ढाक-वाला गुजरान में पड़ोस में हो रही शादी में मनोज कुमार का 18वर्षीय बेटा आदित्य डीजे पर नाच रहा था। उसी दौरान सोनू पुत्र राजिंद्र, अजय पुत्र चंद्रपाल और उनके तीन-चार साथी वहां पहुंचे। इन लोगों ने सलाह कर आदित्य को बहाने से डीजे से बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उस पर चाकू से वार कर दिया। घायल आदित्य लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
साजिश के तहत की गई हत्या
गंभीर रूप से घायल आदित्य को परिजन और ग्रामीण तुरंत करनाल के कल्पना चावला सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया। लेकिन गहरी चोटों के कारण आदित्य ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक के पिता मनोज कुमार पुत्र ओम सिंह निवासी ढाक-वाला गुजरान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे की हत्या आरोपियों ने साजिश के तहत की है।
हमें इंसाफ चाहिए- परिजन
आदित्य के दादा ने कहा हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं थी ना ही किसी से कोई लड़ाई झगड़ा था। पड़ोस में ही एक शादी थी डीजे चल रहा था वहां पर वह लोग आए और उन्होंने उसको चाकू से मार कर हत्या कर दी। हमें इंसाफ चाहिए, इन लोगों का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply