दिल्ली की हवा में हुआ सुधार, हटाया गया GRAP-4; ये नियम अभी भी रहेंगे लागू
GRAP-4 Removed: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए नए साल से एक अच्छी खबर आई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने तत्काल प्रभाव से ग्रैप-4 की कड़ी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है। यह फैसला दिल्ली की हवा में आए सुधार को देखते हुए लिया गया है। हालांकि, अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। आयोग ने साफ किया है कि ग्रैप के स्टेज-1, 2 और 3 के नियम अभी भी सख्ती से लागू रहेंगे। यानी खतरा कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं है।
वहीं, ग्रैप पर बनी सब-कमेटी ने आज एक अहम बैठक की। इसमें मौसम विभाग और आईआईटीएम के पूर्वानुमानों की समीक्षा की गई। कमेटी ने पाया कि पिछले कुछ दिनों में तेज हवाएं चलने से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
हालांकि, भले ही अभी एक्यूआई 300 से नीचे है। लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हवा की गति कम हो सकती है। इससे प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ने की संभावना है। यही वजह है कि आयोग ने स्टेज-1, 2 और 3 को हटाने का फैसला नहीं लिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, ये चरण पूरे एनसीआर में लागू रहेंगे। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हवा की गुणवत्ता दोबारा गंभीर श्रेणी में न पहुंचे।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सभी संबंधित एजेंसियों को आदेश दिया है कि वे स्टेज-3 तक के उपायों को और ज्यादा सख्ती से लागू करेंगे। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई है। सर्दी का मौसम है, ऐसे में प्रदूषण जल्दी जमा होता है। इसलिए लोगों को ग्रैप के नागरिक चार्टर का पालन करना चाहिए। इसमें खुले में कूड़ा न जलाना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना और धूल उड़ने से रोकना शामिल किया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply