UP News: “इन पर सद्भावना नहीं बुलेट ट्रेन चलाएंगे”, गोमती नगर छेड़छाड़ मामले में बोले सीएम योगी, पूरा थाना सस्पेंड

Gomati Nagar Molestation Case: उत्तर प्रदेश की सरकार महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा गंभीर रही है लेकिन बुधवार को एक ऐसी घटना सामने आई, जिसके बाद योगी सरकार और यूपी प्रशासन को लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। दरअसल, राजधानी लखनऊ से एक महिला से छेड़खानी की तस्वीर सामने आई। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे हैं। विधानसभा में भाषण के दौरान उन्होंने कहा है कि अपराधियों की सूची मेरे पास आई है। ये अपराधी सद्भावना वाले नहीं, बुलेट ट्रेन वाले हैं।
दरअसल, बुधवार 31 जुलाई को लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में ताज होटल के पास में अधिक बारिश होने के कारण भारी जलजमाव हो गया था। पानी में खड़े होकर कुछ हुड़दंगी अठखेलियां कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकल पर एक पुरुष और एक महिला जा रहे थे। हुड़दंगियों ने पहले तो बाइक पर बैठी महिला के ऊपर पानी फेंका। फिर बाद में उस महिला के साथ छेड़खानी भी की। हालांकि, इस घटना के बाद पूरे थाना को निलंबित कर दिया गया है।
महिला सुरक्षा मेरे लिए बड़ा मुद्दा
यूपी विधानसभा में भाषण देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोमती नगर में हुए महिला के साथ बदसूलकी पर भी अपना पक्ष रखा है। सीएम ने कहा, “प्रदेश के अंदर कानून से खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं मिलेगी। कल जो गोमती नगर की घटना है, उसके अपराधियों की लिस्ट मेरे पास आ गई है। पहला अपराधी है पवन यादव औऱ दूसरे अपराधी का नाम है मोहम्मद अरबाज।“ सीएम योगी ने आगे कहा “ये सद्भावना वाले लोग नहीं हैं। इनके लिए ट्रेन चलाएंगे। इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। पूरे थाना को सस्पेंड कर दिया गया है। हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।“
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए महिला सुरक्षा एक बड़ा और अहम मुद्दा है। इसलिए हमने हर एक बेटी और बहन को आश्वस्त किया है। साथ ही इस मामले को गंभीरता से लिया है। सीएम ने साफ शब्दों में विपक्ष को कहा कि 'हम सबका सम्मान करेंगे, लेकिन किसी ने अव्यवस्था फैलाने का काम किया तो उसका भुक्तभोगी होना ही पड़ेगा। इसलिए आप लोग अपने लोगों को समझाएं।
पूरी पुलिस चौकी हो गई सस्पेंड
इस घटना के सामने आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे हैं। लापरवाही बरतने के कारण एसएचओ गोमती नगर और चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही सीनियर लेवल पर DCP ईस्ट, ADCP ईस्ट और ACP गोमती नगर को तत्काल प्रभाव से वहां से हटा दिया गया है।
वहीं, इस मामले पर हो रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए JCPक्राइम आकाश कुलहरि ने बताया कि इस मामले में गोमती थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मौके पर मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। आकाश कुलहरि ने बताया कि अभी तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 10 ऐसे लोग हैं, जिनके नाम और पते की जानकारी हो चुकी है। इनकी भी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply