मुंबई हमले पर चिदंबरम ने किया चौंका देने वाला खुलासा, कहा- अंतराष्ट्रीय दबाव के कारण पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई न करने का फैसला किया था

नई दिल्ली: 2008 के मुंबई आतंकी हमलों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने अंतराष्ट्रीय दबाव के कारण पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई न करने का फैसला किया था। चिदंबरम ने कहा कि मेरे मन में बदला लेने का विचार आया था, लेकिन सरकार ने सैन्य कार्रवाई न करने का फैसला किया था।
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि दिल्ली में पूरी दुनिया यह कहने आई थी कि युद्ध शुरू मत करना। उन्होंने कहा कि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री 'कोंडोलीजा राइस ने मुझसे मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मेरे मन में यह विचार आया कि हमें कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री और 'अन्य अहम लोगों' के साथ संभावित जवाबी कार्रवाई पर चर्चा की। मुंबई हमले को याद करते हुए चिदंबरम ने कहा कि, 'जब हमला हो रहा था, तब भी प्रधानमंत्री ने इस पर चर्चा की थी और निष्कर्ष यह था कि, जो काफी हद तक विदेश मंत्रालय और आईएफएस से प्रभावित था, हमें स्थिति पर शारीरिक प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए। बता दें कि 2008 मुंबई में आतंकवादी हमलों के बाद कुछ दिनों बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री का पदभार संभाला था। इस हमले में 175 लोगों की मौत हुई थी।
बीजेपी ने की आलोचना
इंटरव्यू में चिदंबरम के कबूलनामे को पर बीजेपी ने पलटवार किया है। साथ ही उनकी आलोचना भी की है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री ने स्वीकार किया है कि देश पहले से ही जानता था कि मुंबई हमलों को 'विदेशी ताकतों के दबाव के कारण गलत तरीके से संभाला गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply