Israel-Hamas युद्ध से भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपये

Share Market Fall: जब भी किसी युद्ध, महामारी या अन्य संकट के कारण भू-राजनीतिक स्थिति में बदलाव होता है तो शेयर बाजारों में उथल-पुथल का माहौल देखने को मिलता है। कोरोना महामारी हो या रूस-यूक्रेन संघर्ष, अब ऐसे ही हालात इजरायल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच चल रहे युद्ध (इजरायल-हमास युद्ध) के दौरान भी देखने को मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि,इसका असर भारत समेत दुनिया भर के बाजारों पर दिखने लगा है। इजरायली शेयर बाजार पहले ही ढह चुका है और भारतीय शेयर बाजार भी सोमवार को खुलते ही ढह गया। BSEका सेंसेक्स सूचकांक करीब 500 अंक गिर गया.
सेंसेक्स में बड़ी गिरावट
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के कारण बढ़ी चिंताओं के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सुबह 9.20 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 452 अंक गिरकर 65,525.65 के स्तर पर पहुंच गया था। बाजार खुलने से पहले ही प्री-ओपनिंग मार्केट में सेंसेक्स 702.86 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया।
बाजार की शुरुआत के साथ ही निफ्टी टूटा
इससे पहले शुक्रवार को घरेलू बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली और बीएसई सेंसेक्स 364 अंक बढ़कर 65,995 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है। एक तरफ प्री-ओपनिंग मार्केट में सुबह 9.02 बजे निफ्टी 93.65 अंक नीचे कारोबार कर रहा था, वहीं दूसरी तरफ बाजार खुलते ही इसमें बड़ी गिरावट भी देखी गई और शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 140 अंक गिर गया और 19500 के करीब पहुंच गया।
निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूब गये
सोमवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही आई गिरावट का असर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों पर भी पड़ा है। शुरुआती गिरावट के चलते शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 320 लाख करोड़ रुपये से गिरकर करीब 316 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. इस तरह से देखा जाए तो चंद मिनटों में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों की 4 लाख करोड़ रुपये की दौलत साफ हो गई.
BPCL समेत ये शेयर गिरे
इजराइल और हमास के बीच युद्ध का सबसे ज्यादा असर कच्चे तेल की कीमतों पर देखने को मिला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमतें 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ गईं. कच्चे तेल की कीमत बढ़ने का असर तेल कंपनियों पर भी पड़ता है. यह दिखाई दे रहा है. सोमवार को कारोबार की शुरुआत के साथ ही भारत-ब्रिटिश पेट्रोलियम लिमिटेड (BPCL Share) का शेयर 2.35% फिसलकर 339.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके अलावा इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC स्टॉक) के शेयर 3.47% और सुजलॉन के शेयर 3.95% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अदानी पोर्ट्स का स्टॉक भी 2.92% की गिरावट के साथ 806.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि एसबीआई स्टॉक 1.41% की गिरावट के साथ 585.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply