SHARE MARKET LIVE: सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की गिरावट
SHARE MARKET LIVE: ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेत की वजह से आज यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार कमजोर खुले है। सुबह 9.15मिनट पर भारतीय शेयर बाजारों ने लाल निशान के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी में आधे परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को सेंसेक्स 547अंक की भारी गिरावट लेकर 59,259.83पर खुला। वहीं निफ्टी में 138अंक टूटकर 17,443.80पर कारोबार शुरू हुआ। बाजार खुलने के बाद ही तेज गिरावट आई और सेंसेक्स 700अंक से ज्यादा टूट गया। साथ ही बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तगड़ी गिरावट है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर्स कि लिस्ट में डिविस लैब, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, आईटीसी, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डी, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ग्रासिम, बजाज-ऑटो, पावर ग्रिड, यूपीएल, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स रहे है। साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में अपोलो हॉस्प, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, एलटी, एसबीआईएन, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक बैंक, इंफी, एशियन पेंट, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस टेकम है।
कल बाजार में कैसा रहा था कारोबार
इससे पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 540 अंक टूटकर बंद हुआ। वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक में भारी बिकवाली के दबाव से बाजार नुकसान में रहे। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स तीन दिन की बढ़त के बाद मजबूती के साथ खुला, लेकिन दिन के कारोबार में भारी बिकवाली के चलते 541.81 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,806.28 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 164.80 अंक यानी 0.93 प्रतिशत टूटकर 17,589.60 अंक पर बंद हुआ।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply