लालू यादव के 15 ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, इस मामले में की जा रही है कार्रवाई
land for job scam case: लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED)की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। वहीं ईडी ने आज लालू यादव के दिल्ली, मुंबई और पटना में कई जगहों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने दिल्ली में 15 जगहों पर रेड मारी है, जिसमें लालू यादव की बेटियों के घर पर शामिल हैं। इसी के साथ पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक के अबू दोजाना (Abu Dojana) के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है और छापेमारी जारी है. पूर्व MLA अबू दोजाना पेशे से बिल्डर हैं।
ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी
दरअसल जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दो दिन पहले सीबीआई की टीम ने लालू यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी। वहीं शुक्रवार को ईडी ने दो राज्यों में छापेमारी कार्रवाई की है। वहीं लालू यादव की तीन बेटियों के घर भी रेड की गई है। हेमा, रागिनी और चंदा का घर दिल्ली में है, जिनके घर पर ईडी की टीम मौजूद है। सूत्रों की मानें तो बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के दिल्ली आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है।
लालू समेत इन को सीबीआई की मिला था समन
इससे पहले सीबीआई ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर भी धावा बोला था। वही वहां सीबीआई ने करीब 4घंटे की पूछताछ की थी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने इससे पहले घोटाले के सिलसिले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और अन्य को समन जारी किया था। CBIकी चार्जशीट के आधार पर कोर्ट ने उन्हें 15मार्च को पेश होने को कहा था, लेकिन CBIकी टीम तय तारीख से पहले ही राबड़ी के आवास पर पहुंच गई। CBIको मामले के सिलसिले में अपने कार्यालय में आगे की पूछताछ के लिए राबड़ी देवी को बुलाने की उम्मीद है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जब 2004 से 2009 के दौरान लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, उस समय रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के बदले लालू परिवार को तोहफे में या बहुत कम दाम में जमीन मिली।नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू के साथ ही परिवार के कई लोगों का भी नाम इसमें जुड़ चुका है। आरोप के मुताबिक लालू यादव पहले स्थाई तौर पर रेलवे में नियुक्त करते थे। जमीन की डील पूरी होने के बाद शख्स को नौकरी दे दी जाती थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply