MP Elections 2023: कांग्रेस ने 88 उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट, बदले गए 3 उम्मीदवार
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में अगले महीने लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस द्वारा जारी दूसरी लिस्ट में 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। यही नहीं पार्टी ने दूसरी लिस्ट में पुरानी तीन सीटों से उम्मीदवारों के नामों में भी बदलाव किए हैं।
दूसरी लिस्ट में मुरैना से दिनेश गुर्जर, भिंड से चौधरी राकेश चतुर्वेदी, ग्वालियर से सुनील शर्मा, गुना से पंकज कनेरिया, रीवा से राजेंद्र शर्मा, सीधी से ज्ञान सिंह, जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे चिंटू, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।
इनका कटा टिकट
साथ ही देवास से प्रदीप चौधरी, इंदौर-3 से दीपक पिंटू जोशी, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल और उज्जैन दक्षिण से चेतन प्रेमनारायण यादव को मैदान में उतारा गया है। वहीं दूसरी तरफ, दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव से शेखर चौघरी की जगह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति का टिकट काटने के बाद फिर से मौका दिया है।
144 उम्मीदवारों की जारी हुई थी लिस्ट
गौरतलब है 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जहां पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का नाम शामिल था। उन्हें छिंदवाड़ा से मैदान में उतारा गया था। साल 2018 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो उस दौरान कांग्रेस ने 144 सीटें जीती थीं। वहीं बीजेपी ने 109 पर जीत हासिल की थी। वहीं बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कई विधायकों के बीजेपी में शामिल हो गए थे जिससे कांग्रेस सरकार गिर गई थी। जिससे मार्च 2020 में बीजेपी फिर से सत्ता में लौट आई और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply