भाई को डूबता देख नदी में कूदी बहन, मां ने भी लगा दी छलांग...मिनिटों में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश की पर्यटन नगर महेश्वर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जिसमें अपने बेटे को नर्मदा नदी में नहाते समय डूबता देख मां और बेटी दोनों ने नदी में छलांग लगा दी। उफनती नदी में डूबने से तीनों की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है।
बता दे की ये पूरी घटना महेश्वर के नर्मदा नदी के पेशवा घाटी की बताई जा रही है। इंदौर का एक राजपूत परिवार नदी में नहाने आया था, जिसके बाद देखते ही देखते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, नर्मदा नदी में नहाते समय 18 साल का विक्रम नदी में डूबने लगा। इसके बाद उसे बचाने के लिए सबसे पहले बहन ने छलांग लगाई। इसके बाद पीछे से मां ने भी नदी में छलांग लगा दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है।
नहाने के लिए प्रतिबंधित था ये घाट
गौरतलब है कि अब इस मामले को लेकर एसडीएम अनिल जैन का कहना है कि इंदौर के अरविन्दो हॉस्पिटल के पास रहने वाला ये राजपूत परिवार घूमने के लिए माहेश्वर आया था। यहां पेशवा घाट पर वो नहाने के लिए पहुंचे थे। हालांकि, ये घाट नहाने के लिए प्रतिबंधित है। यहां नहाने के दौरान महिला और उसकी शादीशुदा बेटी की मौत हो गई। वहीं बेटे ने भी डूबने के कारण ज़िंदगी का साथ छोड़ दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply