Pooja Khedkar Case: IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन, बर्खास्त के साथ-साथ UPSC ने किया ब्लैक लिस्ट

Pooja Khedkar: पिछले कुछ समय से विवादों में रही महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा यूपीएससी ने उन्हें ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है, इसका मतलब है कि वो भविष्य में कभी भी यूपीएससी की परीक्षा नहीं दे सकती है। यूपीएससी ने उन्हें नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई थी।
बता दें कि बीते दिनों पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था। यूपीएसपी की शिकायत के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई शुरू की थी। पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने दस्तावेजों में नाम, तस्वीर, ईमेल और एड्रेस में गलत जानकारी दी थी। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए ही पूजा खेडकर ने कोर्ट का रुख किया।
खेडकर को जारी किया गया था नोटिस
खेडकर को 18 जुलाई 2024 को फर्जी पहचान बताकर परीक्षा नियमों में निर्धारित उम्र सीमा से अधिक प्रयास करने के लिए कारण नोटिस जारी किया गया था। उन्हें 25 जुलाई 2024 तक एससीएन को जवाब देना था। हालांकि उन्होंने 4 अगस्त 2024 तक का समय मांगा ताकि वो अपने जवाब के लिए आवश्यक दस्तावेज जुटा सकें।
कैसे लाइमलाइट में आई IAS
दरअसल, पूजा खेडकर अपने शौक और सुविधाओं के लिए चर्चा मे आई थी। पूजा खेड़कर पर आरोप लगा था कि प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के रूम में उन्होंने उन सुविधाओं की मांग की, जिनकी वे हकदार नहीं थी। इसके अलावा उन पर एक वरिष्ठ अधिकारी के चैंबर पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply