Google Gemini पर आप भी बना रहे AI जनरेटेड फोटो? जान लें इसके रिस्क

Google Gemini Photo: सोशल मीडिया का दौर हर दिन कुछ न कुछ नया होता ही रहता है। ऐसे में अगर आप भी गूगल के जेमिनी AI असिस्टेंट का ‘नैनो बनाना' ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इसमें लोग अपना हाइपर रियलिस्टिक 3D मॉडल बनवा रहे हैं, इसकी मदद से साड़ी-सूट में विजेंट बॉलीवुड स्टाइल तस्वीर एडिट करा रहे हैं। यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है और इसकी लोकप्रियता के पीछे सबसे बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि यहां लोग एक आसान सा प्रॉप्ट को युज कर AI से अपनी अच्छी तस्वीर बनवा ले रहे हैं। इसके लिए आपको अपनी हाइपर रियलिस्टिक तस्वीर बनवाने के लिए न कोई तकनीकी कौशल चाहिए और न कोई पैसे देने होते हैं।
रेट्रो तस्वीरें हो रही वायरल
दरअसल, नैनो बनाना ट्रेंड तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है। यह Google के जेमिनी AI का फोटो एडिटर टूल है। यह एक क्लिक में यूजर्स के सेल्फी को हाइपर-रियलिस्टिक 3D मॉडल में बदल देता है। जेमिनी के नैनो बनाना टूल को एक्सप्लोर करते समय यूजर्स को सोचा कि क्यों न इससे साड़ी में रेट्रो तस्वीरें भी बनवाई जाए। सोशल मीडिया के धुरंधरों ने लोगों को आसान से प्रॉम्प्ट बताए हैं और एक तस्वीर देकर नैनो बनाना से ऐसी रेट्रो तस्वीरें बनाई जा रही हैं।
AI से फोटो बनवाना कितना सेफ?
बता दें कि किसी भी AI से तस्वीर बनाने के लिए रेफरेंस फोटो हम खुद देते हैं। ऐसे में आपकी कई सारी जानकारी आप सार्वजनिक रूप गुगल को दे रहे हैं। इंटरनेट पर जो चीज एक बार चली गई वो कभी खत्म नहीं होती। किसी भी AI टूल से तस्वीर बनाने से जुड़े सबसे बड़ा खतरा यह होता है कि आप अपनी डिजिटल पहचान पर कंट्रोल खो देते हैं। एक डिजिटल पहचान किसी व्यक्ति, संगठन या डिवाइस का ऑनलाइन प्रतिनिधित्व करती है। सीधे शब्दों में कहें तो यह आपकी फोटो, यूजर नाम, पासवर्ड और अन्य पर्सनल डिटेल्स जैसे डेटा का एक सेट है।
वहीं, जब आप अपना फोटो AI इमेज जनरेटर पर अपलोड करते हैं, तो आप इस बात से कंट्रोल खोने का खतरा रहता है कि उनका इस्तेमाल कैसे होगा। उस फोटो के साथ AI को वो डिटेल्स भी मिल सकते हैं जिन्हें आप शेयर नहीं करना चाहते, जैसे कि लोकेशन, फोटो के बैकग्राउंड में दिख रहे आपकी पर्सनल जानकारियां या आपका पर्सनल सर्कल में कौन-कौन शामिल हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply