Terror Attack: भारत पर बड़े हमले की योजना बना रहा ये आतंकी संगठन, UN की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

UN Report On Terror Attack In India: भारत को अशांत करने के लिए लागातार कई आतंकी संगठन साजिश रच रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार भारतीय सेना को निशाना बना रही है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने भारत के तमाम सुरक्षा एजेंसियों की निंद उड़ा दी है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लेवेंट-खुरासान’ नाम के एक आतंकी संगठन, भारत पर हमले की साजिश रहा है। साथ ही वो इसके लिए लगातार भारी संख्या में लड़ाकों को भर्ती कर रहा है। गौरतलब है कि भारत की तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले एक दशक में कोई भी बड़ा आतंकी साजिश को अंजाम तक पहुंचने नहीं दिया है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट के बाद जरुर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई होंगी।
भारत में कर रहे लड़ाकों की भर्ती
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआईएल-केनामक संगठन पिछले कई सालों से भारत में हमले की योजना बना रहा है। इसको लेकर वो भारत से ही अपने लड़ाकों को भर्ती करने में लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआईएल-के ने अपनी मंशा को पूरा करने के लिए भारत में हिंदु और मुस्लिमों के बीच द्वेष कैसे फैलानी है, साथ ही उनका भारत के प्रति क्या रणनीति है, इसको लेकर एक पुस्तिका भी जारी किया है। इस पुस्तिका में कहा गया है किआईएसआईएल-के इस क्षेत्र में सबसे गंभीर खतरा बना हुआ है, जो अफगानिस्तान से परे आतंक फैला रहा है, जबकि ‘‘अल-कायदा रणनीतिक संयम बरतता है’’ और तालिबान के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देता है।
लगातार बढ़ा रही है लड़ाकों की संख्या
रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआईएल-के अकेले काम नहीं कर रहा है। बल्कि हरीक-ए-तालिबान (टीटीपी), तालिबान और भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा (एक्यूआईएस) जैसे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर वो आगे बढ़ रहा है। इतना ही अपने लड़ाकों को अफगानिस्तान में ट्रेनिंग दे रहा है। गौरतलब है कि टीटीपी और एक्यूआईएस का संभावित विलय पाकिस्तान और अंततः भारत, म्यांमार और बांग्लादेश के खिलाफ खतरा बढ़ा सकता है।’’ कुछ सदस्य देशों ने अनुमान जताया है कि आईएसआईएल-के के लड़ाकों की संख्या 4,000 से बढ़कर 6,000 हो गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply