दिल्ली-हरियाणा में गैंगस्टर के 25 ठिकानों पर छापेमारी, अवैध हथियार सहित लग्जरी चीजें हुई बरामद

Delhi Raids: दिल्ली और हरियाणा में गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है। अब तक पूरे एनसीआर में गैंगस्टर के 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस की ये छापेमार आज, 15 सितंबर की सुबह से चल रही है और ये सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है। गैंगस्टर के 25 ठिकानों पर छापेमारी करने के लिए 25 टीमें बनाई गई। इन टीमों ने मिलकर गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के ठिकानों पर छापा मारा।
वहीं इस ऑपरेशन में कुल 380 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस छापेमारी के दौरान बुलेटप्रूफ गाड़ी, कई लग्जरी कार जैसे मर्सिडीज, ऑडी आदी बरामद हुई हैं। साथ ही भारी मात्रा में कैश भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा कुछ महंगी लग्जरी घड़ियां और 40 लाख से ज्यादा कैश बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस को रेड के दौरान कुछ हथियार भी मिले हैं।
6 आरोपी हुए गिरफ्तार
इसके साथ ही इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 26 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें से 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आरोपी कुख्यात कपिल सांगवान, नंदू गैंग और विक्की टक्कर गैंग से जुड़े हुए हैं। जिन 6 आरोपियों का पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें पवन उर्फ प्रिंस, प्रशांत, अंकित धिंगरा उर्फ नोनी, हिमांशु उर्फ मछी और राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत शामिल हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply