Rahul Gandhi: केसीआर के परिवार के हाथ में सबसे पैसे बनाने वाली मिनिस्ट्री है- राहुल गांधी
Rahul gandhi: राहुल गांधी आज तेलंगाना के निज़ामाबाद पहुंचे जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "केसीआर के परिवार के हाथ में सबसे पैसे बनाने वाली मिनिस्ट्री है। सबसे ज्यादा पैसा जमीन,शराब, खनन से बनाया जाता है। ये तीनों मंत्रालय केसीआर के परिवार के हाथ में हैं। अगर आप भ्रष्ट नहीं होते तो ये तीनों मंत्रालय आपके परिवार के हाथ में नहीं होते।
तेलंगाना में राहुल गांधी का जनसभा
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में लड़ाई दोराला और प्रजाला सरकार के बीच है। आप सबने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि यहां जनता की सरकार बनेगी, लेकिन KCR ने एक परिवार की सरकार बना दी। कालेश्वरम प्रोजेक्ट में उन्होंने 1लाख करोड़ रुपए चोरी किए। मैंने खुद जाकर देखा है कि बांध के खंभों में दरारें आ चुकी हैं। यह दोराला सरकार का सबसे बड़ा चिन्ह है।
केसीआर को लेकर कही ये बात
कांग्रेस ने गरीबों को जमीन देने का काम किया था और KCR ने धरणी पोर्टल के बहाने तेलंगाना की जनता से जमीन चोरी कर ली। अगर KCR फिर से सरकार में आए, तो वह फिर से आपकी जमीन छीनने का काम शुरु कर देंगे। तेलंगाना में सबसे ज्यादा पैसा बनाने वाले मंत्रालय- जमीन, शराब और रेत KCR परिवार के हाथ में हैं। KCR अगर भ्रष्ट नहीं होते तो ये तीनों मंत्रालय उनके परिवार के हाथ में नहीं होते। दलित बंधु स्कीम में उनके विधायक 3 लाख रुपए का कट लेते हैं। KCR पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने क्या किया? जिस तेलंगाना के आप मुख्यमंत्री हैं, उस तेलंगाना को कांग्रेस ने जनता के साथ मिलकर बनाया है।
Leave a Reply