Ranji Trophy 2024: मोहम्मद शमी को अपने ही भाई से खतरा! रणजी में दिखाया जलवा
UP vs Bengal Ranji Trophy: भारतीय टीम में जल्द ही एक और भाइयों की जोड़ी कहर बरपाती नजर आ सकती है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तो कमाल है ही, उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ भी कुछ कम नहीं हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-B मैच में मोहम्मद कैफ ने बंगाल के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। उनके शानदार खेल की बदौलत कानपुर में हुए, इस मैच में बंगाल ने उत्तर प्रदेश की टीम को पहली पारी में सिर्फ 60 रन पर रोक दिया।
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में कैफ ने महज 5.5 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे UPकी टीम महज 60 रन पर ढेर हो गई।
इस तरह ढह गई UPकी टीम
UPकी ओर से आर्यन जुआल के साथ समर्थ सिंह ओपनिंग करने आए। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन चौथे ओवर में ही सूरज ने आर्यन को 11 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद आए प्रियम गर्ग सिर्फ 4 रन बनाकर इशान पोरेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद ईशान ने कप्तान नीतीश राणा (11) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। समर्थ का विकेट गिरते ही UPके लगातार विकेट गिरने लगे। तब तक गेंद कैफ के हाथ में थी। कैफ ने समर्थ के अलावा सौरभ कुमार, भुवनेश्वर और राजपूत के विकेट लिए।
बंगाल के पास अब 35रन की लीड
UPको 60 रन पर सिमेटकर खेलने उतरी बंगाल की शुरूआत सधी हुई रही। 11वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने सौख पॉल का विकेट निकाला। इसी ओवर में उन्होंने सुदीप कुमार को भी पगबाधा आऊट करा दिया। भुवी यही नहीं रुके, उन्होंने मजुमदार 12, मनोज तिवाड़ी 3, अभिषेक पोरेल 12 के विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किए। UPने पहले दिन 28 ओवर फेंके जिसमें 13 ओवर अकेले भुवनेश्वर ने ही फेंके। फिलहाल बंगाल अभी पांच विकेट खोकर 95 रन बना चुकी है। उनके पास 35 रन की लीड है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply