देश के सबसे बड़े बैंक का सर्वर हुआ डाउन, देशभर में परेशान हो रहे है ग्राहक
SBI: देश का सबसे बड़ा बैंक यानी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिग समेत कई सर्विस डाउन हो गई है। वहीं इस सर्विस डाउन को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है। इसके साथ ही एसबीआई की नेट बैंकिंग सर्विस के अलावा यूपीआई और योनो ऐप सर्विस भी डाउन चल रही है, जसके कारण यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
1 अप्रैल को भी 3 घंटे की लिए बंद हूई थी सर्विस
बता दें कि INB/YONO/UPI की सर्विस को एनुअल क्लोजिंग के कारण 1 अप्रैल को लगभग 3 घंटे के लिए बैंक द्वारा बंद कर दिया गया था। एसबीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस मुद्दे को स्वीकार नहीं किया है। इसके अलावा कई ग्राहकों ने ट्विटर पर कम्प्लेन की है कि उनके क्रेडिट कार्ड पेमेंट रूक गए है। वहीं बैंक की वेबसाइट पर एरर मैसेज शो हो रहा है, जसमें लिखा गया है something went wrong at the bank servers. Please Retry. ग्लोबल लेवल पर सर्वर की प्रॉब्लम को ट्रैक करने वाली वेबसाइट downdetector ने SBI की समस्या को रिपोर्ट किया है। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, यूजर्स रिपोर्ट ये बताती है कि SBI का सर्वर सुबह 9 बजकर 19 मिनट से ही डाउन चल रहा है। बता दें कि इसी तरह की समस्या रविवार को भी सामने आई थी।
वहीं भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की स्थापना 1 जुलाई, 1955 को हुई थी। इससे पहले, भारत में बैंकिंग सेवाएं दो स्तरों पर उपलब्ध थीं: एक स्थानीय स्तर और एक राष्ट्रीय स्तर। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध बैंकिंग सेवाओं में स्थानीय बैंक, ग्रामीण बैंक और खेती विकास बैंक शामिल थे। राष्ट्रीय स्तर पर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) जैसी बैंक सेवाओं की उपलब्धता थी।
1955 में, स्थानीय स्तर की 7 बैंकों को अलग-अलग नामों के तहत स्थापित राष्ट्रीय स्तर के बैंकों में शामिल करने का फैसला लिया गया था, और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की स्थापना हुई। इससे पहले, भारत सरकार द्वारा एक समिति भी गठित की गई थी, जिसका नाम समिति राष्ट्रीयीकरण ऑफ़ बैंकिंग शुद्धिकरण और समानता था (Committee on Banking Sector Reforms and Nationalisation), जो बैंकिंग क्षेत्र के नेतृत्व और विकास को संदर्भित करती थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply