CRIME: दिल्ली में फिर दिनदहाड़े वकील को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
Delhi crime: राजधानी दिल्ली में हत्या के केस रुकने का नाम नहीं ले रहे है। बता दें कि बीते दिन (2 अप्रैल) एक वकीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को शाम के समय अंजाम दिया गया था। जानकारी पाकर पुसिल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के द्वारका इलाके में वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल (Virender Kumar) की गोली मार कर दी है। यह हत्या शनिवार (1 अप्रैल) की शाम मणिपाल अस्पताल के सामने लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस हत्या पर पुलिस का कहना है कि एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पता लगाया जा रहा है कि वकील वीरेंद्र कुमार की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी। वीरेंद्र नरवाल सेक्टर 12 द्वारका के रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार थे और उनकी संख्या 2 बताई जा रही है। वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल अपनी एर्टिगा कार में थे। वो द्वारका सेक्टर 1 पर स्थित रेड लाइट से गुजर रहे थे और इसी दौरान उन्हें मार दिया गया। इसके तुरंत बाद गोली मारने वाला फरार हो गया. पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है। वहीं वीरेंद्र की परिवार की ओर से फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply