‘ये जीत नहीं जेल का रास्ता है! 'जल्द ईडी के पास होगी लाल डायरी’, एक बार फिर राजेन्द्र सिंह ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

Rajasthan election 2023: लाल डायरी...ये राजस्थान में काफी चर्चा का विषय है। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। दरअसल राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए होने वाले आम चुनाव हैं जिनके लिए मतदान 23 नवंबर 2023 को संपन्न होंगे तथा 3 दिसंबर 2023 को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच गहलोत सरकार द्वारा बर्खारत के गए नेता राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि ईडी को जल्द ही यह लाल डायरी सौंपेगे, उसमें जीत नही जेल का दावा है।
‘लाल डायरी’जल्द होगी ईडी के समक्ष
दरअसल जब से गहलोत सरकार ने राजेन्द्र सिंह को बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने सरकार के किलाफ बगावत कर ली और लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा था कि इस डायरी में सरकार के काफी राज छुपे है जो जल्द खोलने जा रहे है। इस बीच फिर उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे है कि उनकी जीत है। उस जायरी में जीत का दावा नहीं जेल का दावा है।उन्होंने आगे कहा कि लाल डायरी मे राज तो है ही तभी मल्लिकार्जुन खड़गे बोल रहे है।
जीत नहीं जेल का रास्ता है लाल डायरी!
राजेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि लाल डायरी को लेकर रोज मुकदमे लग रहे है। रोज दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। सा ही उन्होंने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल डायरी को हासिल करने के लिए तरह-तरह के हथकण्डे अपनाए गए। क्यों जुल्म और सीतम नहीं किए सीएम अशोक गहलोत ने। सब कुछ किया जो कर सकते है। उन्होंने कहा कि ईडी को जल्द ही यह लाल डायरी सौंप देंगे।
बता दें कि सबरजगढ़ से बर्खास्त मंत्री ने कहा था कि कांग्रेस के 50 प्रतिशत से ज्यादा विधायक अनुकंपा नियुक्ति पर है। खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह अगर डॉ. छोगालाल के बेटे नहीं होते तो वे विधायक नहीं होते गुढ़ा का इशारा ऐसे विधायक पर था, जिनके परिवार से पूर्व मे कोई ना कोई विधायक या सांसद रहा है।
Leave a Reply