PM Modi ने रैपिड ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, कहा- 'देश के लिए ये एक ऐतिहासिक क्षण'

PM Modi: पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल केआरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंडका उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद स्टेशन पर डिजिटल एंट्री ली। इस दौरान पीएम मोदी के साथसीएम योगी, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौबे और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूदरहे। पहले फेस में रैपिड ट्रेन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी की यात्रा करेगी।
‘देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण’
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।आज भारत की पहली रैपिड रेल सेवा 'नमो भारत ट्रेन' राष्ट्र की समर्पित हुई है।लगभग 4 साल पहले मैंने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल कॉरिडोर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी।आज साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक के हिस्से पर 'नमो भारत' का संचालन प्रारंभ हो गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैंने तो अपना बचपन भी रेलवे प्लेटफार्म पर बिताया है,रेलवे का यह नया रूप मुझे बहुत आनंदित करता है।'
‘भारत का विकास राज्य के विकास से है संभव’
पीएम मोदी ने आगे कहा, नवरात्री में शुभ काम की परंपरा है। यह दिल्ली ,एनसीआर और पूरे वेस्ट यूपी को बधाई देता हूं। यह भारत के नये संकल्प को पूरा करता हूं। भारत का विकास राज्य के विकास से संभव है। दुनिया में हिंदुस्तान छाया हुआ है। आज का भारत अपने दम पर 100 से ज्यादा मेडल जीत रहा है। आज का भारत करोडों डिजीटल लेन-देन करता है। कोरोना में हमने करोडों लोगों की जान बचाई है। दुनिया में भारत की प्रगती की चर्चा हो रही है।
Leave a Reply