Rajasthan Election 2023: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पायलट की करीबी ज्योति खंडेलवाल समेत कई दिग्गज नेता BJP में शामिल
Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी मानी जानी वाली जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल बीजेपी में शामिल हो गई हैं।
ज्योति के साथ साथ पूर्व विधायक चन्द्रशेखर, नंदलाल पूनिया, पूर्व आईपीएस अधिकारी केशर सिंह शेखावत, भीम सिंह बीका, जेएनवी विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।इन नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का कार्यक्रम बीजेपी के जयपुर के पार्टी मुख्यालय में हुआ। इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
‘ये हवा नहीं तूफान है’
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लगातार कई नेता बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं। ये हवा नहीं तूफान है। ये पीएम मोदी की गारंटी का विश्वास है। सीपी जोशी ने कहा कि अब सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी की ही गारंटी है। साथ ही साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। निशाना साधते हुए कहा कहा कि वे भ्रष्टाचार रोकने वालों को कुत्ता कह रहे हैं। मैं इस प्रकार के शब्दों की निंदा करता हूं।
रह चुके हैं कैबिनेट मंत्री
बता दें, ज्योति खंडेलवाल ने साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। लेकिन वह इस चुनाव में हार गई थी। मौजूदा वक्त में ज्योति खंडेलवाल कांग्रेस से ही हवा महल सीट से दावेदारी जता रही थी। वहीं बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक चन्द्रेशखर बैद तारानगर से विधायक रह चुके हैं। वे कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे चंदनमल बैद के पुत्र हैं। चंदनमल बैद कई बार तारानगर के विधायक और कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply