दो चुनावी राज्यों का पीएम मोदी आज करेंगे दौरा, 57 हजार करोड़ की देंगे सौगात

PM Modi Tour: देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सख्त नजर आ रही है। पीएम मोदी भी अपने पार्टी की सत्ता लाने के लिए दौरों पर दौरे कर रहे है। वहीं आज प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 57 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसकी जानकारी पीएमओ द्वारा दी गई है।
पीएमओ द्वारा दी जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में मोदी जहां बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं और राज्यभर में 10 नयी औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ में वह रेल क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इन दो चुनावी राज्यों में पीएम मोदी की सौगात
साथ ही पीएमओ ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर, नर्मदापुरम में 'बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। वहीं इंदौर में प्रधानमंत्री दो आईटी पार्क और राज्यभर में छह नये औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उसने बताया कि मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' की आधारशिला भी रखेंगे और एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरित करेंगे।
बैठक में 38 नामों पर लगी मुहर
मध्य प्रदेश में होने वाले विभानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। भाजपा ने इसके लिए तारीख से पहले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। दरअसल हाल ही में भाजपा ने अपने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की। जिसमें पीएम मोदी, जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। जिसमें भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए कुल 39 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply