बारिश ने बदला देश का मिज़ाज...पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में सुहाना मौसम, जानें आज कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दिनों हुई बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई, लेकिन आज यानी बुधवार को मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को नकार दिया है। आने वाले दिनों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है। यूपी में भी बारिश का सिलसिला अब थमने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 8अक्टूबर से गर्मी दोबारा बढ़ सकती है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी मंगलवार को हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी का असर, प्रशासन अलर्ट पर
पहाड़ों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति के गोंडला, केलांग और पांगी घाटी के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों से दूर रहने की हिदायत दी है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दो दिनों में मौसम सुधार के संकेत मिले हैं।
केरल-कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान
जहां उत्तर भारत में बारिश धीमी पड़ रही है, वहीं दक्षिण भारत में मौसमी गतिविधियां तेज़ हो रही हैं। मौसम विभाग ने कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा और केरल के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। बिहार में भी आज कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, राजस्थान में अब मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
जम्मू-कश्मीर में बर्फ की चादर, अब मौसम में आएगा सुधार
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई। खासतौर पर जम्मू संभाग के डोडा, रामबन, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और कठुआ जैसे पहाड़ी जिलों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अनुमान में राहत की खबर दी है। विभाग के अनुसार, अब मौसम साफ रहेगा और अगले दो हफ्तों तक राज्य में बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। इससे आम जनजीवन को भी राहत मिलने की उम्मीद है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply