दिल्ली सरकार हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने को प्रतिबद्ध: सीएम रेखा गुप्ता

Delhi News: राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याप्त विस्तार किया जा रहा है। दिल्ली सरकार का लक्ष्य राजधानी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हर व्यक्ति तक समान रूप से पहुंचाना है। मुख्यमत्री ने यह विचार आज अशोक विहार स्थित सेवा भारती डायग्नोस्टिक एवं डायलिसिस सेंटर द्वारा आयोजित निशुल्क डायलिसिस सेवा एवं थैलेसीमिया जांच केंद्र के शुभारंभ समारोह में व्यक्ति किए। मुख्यमंत्री ने सेवा भारती की सराहना करते हुए कहा कि सेवा के इस प्रकल्प में जुड़े सभी कार्यकर्ता इन सेवाभावी प्रयासों से दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार कर रहे है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों से संवाद किया और केंद्र में स्थापित अत्याधुनिक जांच मशीनों एवं व्यवस्थाओं के संचालन की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाजसेवी संस्थानों और नागरिकों से इस दिशा में साझेदारी का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार और समाज दोनों को मिलकर सेवा का यह अभियान आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने सेवा भारती द्वारा स्थापित इस केंद्र को जीवनदायी प्रयास बताते हुए कहा कि यह केंद्र हर वर्ष हज़ारों लोगों को लाभान्वित करेगा, जो वास्तव में समाज के लिए एक अनुकरणीय पहल है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ऑर्गन डोनेशन और आई डोनेशन का सरकारी प्लेटफ़ॉर्म शुरू किया है, ताकि नागरिक मरणोपरांत भी किसी अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाने में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि यह पहल मानवता की सर्वोच्च भावना का प्रतीक है। साथ ही समाज में ‘सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है’ के संदेश को भी साकार करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को साकार करने का मार्ग है- सीएम रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री ने सेवा भारती और सभी सहयोगी संस्थाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवा का यह दीपक समाज में आशा और जीवन की किरण बनकर सदैव प्रज्वलित रहे। यही भगवान वाल्मीकि जी के आदर्शों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को साकार करने का मार्ग है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इसी भावना के साथ प्रत्येक नागरिक तक विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा की रोशनी पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है।
सरकारी अस्पतालों में 300 नई हीमो-डायलिसिस मशीनें स्थापित की हैं- स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह
इस अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने प्रमुख सरकारी अस्पतालों में 300 नई हीमो-डायलिसिस मशीनें स्थापित की हैं। सेवा पखवाड़ा के दौरान ही 150 से अधिक डायलिसिस मशीने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में स्थापित की गई। अब दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 3000 से अधिक लोगों का हर दिन डायलिसिस किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान भी बेहद सफल रहा, जिसका राजधानी में शानदार नतीजा दिखाई दिया। इन शिविरों में कुल 10 लाख से अधिक लाभार्थियों ने भाग लिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply