Weather Update: मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी, उत्तराखंड समेत 11 राज्यों को मिल सकती है गर्मी से राहत
Weather Update : देशभर में लगातार मौसम में बदलाव जारी है। राजधानी दिल्ली समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की वजह से लोगों को बीते दिनों पड़ रही गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग की भविष्यवाणी जानकारी के अनुसार, आज देशभर में 2 मई को 11 राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक दिल्ली, केरल तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश समेत पश्चिम बिहार के कई हिस्सों में तेज तुफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार है। वहीं इस के बाद तापमान में काफी तेजी दर्ज कि जाएगी। जिसके कारण आने वाले हफ्ते में काफी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आज दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश के साथ 40-50 किमी की तेज हवाएं भी चलेंगी।
किन-किन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
राजस्थान में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इस पूरे हफ्ते आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना है। राजस्थान में 8 मई के बाद मौसम बदलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई क्षेत्रों में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश और ओला गिरने के आसार हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply