सोना-चांदी की कीमत में फिर देखी गई उछाल, जानें आपके शहर में क्या है गोल्ड रेट?

Gold and Silver Prices: देशभर में मंगलवार, 7 अक्टूबर की सुबह एमसीएक्स पर सोने की कीमत ने नए रिकॉर्ड बनाए। एमसीएक्स पर सोना 1,20,879 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत की बात करें तो 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और ये 1,47,666 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर पहुंचा। अमेरिका में जारी आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। निवेशक एक सेफ निवेश विकल्प के तौर पर सोने की खरीदी कर रहे है। जिससे इसकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंगलवार को देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में लगभग 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
क्या है आपके शहर में सोने की कीमत?
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,22, 070 रुपये है। दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 1,22, 070 रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,22, 020 रुपये। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,22, 180 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
पिछले दिनों क्या थे चांदी के दाम?
पिछले दिनों में सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की थी। यह 7,400 रुपये उछलकर 1,57,400 रुपये प्रति किलो के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,50,000 रुपये प्रति किलो थी। चालू वर्ष में चांदी की कीमतें 67,700 रुपये यानी 75.47 प्रतिशत बढ़ चुकी है। दिसंबर 2024 के अंत में चांदी 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर मिल रही थी।
दिल्ली में सोने-चांदी की कीमत
वहीं, मंगलवार को राजधानी दिल्ली में कारोबारी दिन चांदी 1,57,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है। चांदी में पिछले दिन की तुलना में 1 हजार रुपए की उछाल देखी गई। 6 अक्टूबर को दिल्ली में चांदी का रेट 1,56,000 रुपये था। अक्टूबर महीने में, चांदी में भी तेजी देखी जा रही है। साथ ही सोने और चांदी का भारतीय सांस्कृतिक महत्व होने से लोग इसकी खरीदारी करते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply