सोते समय हुआ हादसा, अंगीठी के धुएं ने ली एक ही परिवार के 4 लोगों की जान
Bihar News:बिहार के छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल, परिवार ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया, लेकिन अंगीठी की वजह से दम घुटने से चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना अंबिका भवानी मुहल्ले में हुई, जहां परिवार के सदस्य रात में गर्माहट के लिए इस तरीके का सहारा लेते हैं, लेकिन बंद जगह में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के जमा होने से जानलेवा स्थिति बन गई।
दम घुटने से 4 की मौत
जानकारी के अनुसार, परिवार के आठ सदस्य रात में एक ही कमरे में सोए थे। ठंड ज्यादा होने पर उन्होंने अंगीठी जलाई और दरवाजा बंद कर लिया, जिससे धुआं अंदर ही भरता रहा। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों और रिश्तेदारों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि सभी बेहोश पड़े थे। इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक 4 की मौत हो चुकी थी।
मृतकों में एक बुजुर्ग महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। जबकि घायलों में मां और अन्य परिवार वाले शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत गंभीर है, लेकिन इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, हालांकि प्रारंभिक जांच में दम घुटना ही मुख्य कारण लग रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply