बुमराह-अर्शदीप को पीछे छोड़ दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी
नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया। साथ ही लगातार तीन मैच जीत कर सीरीज भी टीम इंडिया ने अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने विमेंस टी20 इंटरनेशनलने इतिहास रच दिया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।
तीसरे टी20 मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया। मेन्स टी20 इंटरनेशनल ने अर्शदीप सिंह के नाम 110 विकेट हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम 103 विकेट हैं। टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ टी20 इंटरनेशनल (मेन्स और वूमेन्स दोनों शामिल) में 150 विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा पहली गेंदबाज बन गई हैं। साथ ही महिला क्रिकेट के टी20 इंटरनेशनल में फॉर्मेट में संयुक्त रूप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन चुकीं हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दीप्ति शर्मा और मेगन शूट के नाम 151 विकेट हैं।
दो खिलाड़ियों के नाम 150 से ज्यादा विकेट
दीप्ति शर्मा ने विमेंस टी20 इंटरनेशनल के 131 मैचों में यह कारनामा अपने नाम किया है। उन्होंने 131 मैचों की 128 पारियों में 151 विकेट लिए हैं। इन मैचों में उनका औसत 18.73 और इकोनॉमी रेट 6.40 रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने 123 विमेंस टी20 इंटरनेशनल मैचों में 151 विकेट 17.70 की औसत से हासिल किए हैं। वहीं महिला टी20 क्रिकेट में 150 से ज्यादा विकेट लेने वाली सिर्फ यहीं दो खिलाड़ी हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply