MP Election: बीजेपी की बढ़ी टेंशन, इस दिग्गज नेता ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार

MP Election: मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी तैयारियों में सभी पार्टियां जुटी हैं। इसी बीच बीजेपी की शिवपुरी से भाजपा विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है जिसकी पुष्टी मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की। उन्होंने बताया यशोधरा ने स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों से चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है।
दरअसल, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से जब मीडिया ने यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव नहीं लड़ने पर सवाल किया तो विष्णु दत्त शर्मा ने इसकी पुष्टी की। शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वे लगभग तीन-चार माह पहले कोरोना से चौथी बार प्रभावित हुई हैं।
स्वास्थ्य कारणों से लिखी चिट्ठी
उन्होंने हमारे संगठन से कहा है कि स्वास्थ्य गत कारणों से वह चुनाव नहीं लड़ने चाहतीं। वीडी शर्मा ने आगे कहा कि इस बात की गारंटी देता हूं कि और कोई मंत्री ऐसी चिट्ठी नहीं लिखेगा। यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वास्थ्य कारणों से चिट्ठी लिखी है।
कैबिनेट मंत्री हैं यशोधरा राजे सिंधिया
बता दें, यशोधरा राजे सिंधिया फिलहाल शिवराज सरकार में खेल विभाग और उद्योग विभाग की कैबिनेट मंत्री हैं।यशोधरा भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की सबसे छोटी बेटी हैं। यशोधरा की पढ़ाई लंदन में हुई है। वे शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रही हैं और ग्वालियर संसदीय सीट से भी दो बार सांसद रह चुकी हैं। मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ गए थे। इसके बाद से ही उनकी बुआ यशोधरा राजे की सक्रियता कम हो गई थी। माना जा रहा है कि उनकी पूछपरख भी कम हो गई थी। वहीं शिवपुरी जिले में भी स्थानीय स्तर पर उनके खिलाफ लोगों में नाराजगी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply