ट्रंप का टूटा घमंड! इस महिला जज के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति भी पड़ गए फीके, जानिए कौन हैं कैरिन जे. इमरगुट?

Judge Karin Immergut: अमेरिकी राजनीति में एक बार फिर न्यायपालिका बनाम कार्यपालिका की टक्कर देखने को मिल रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और संघीय न्यायाधीश कैरिन जे. इमरगुट के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। बीते रविवार देर रात, जज इमरगुट ने ट्रंप प्रशासन की उस योजना पर रोक लगा दी, जिसके तहत कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड यूनिट्स को पोर्टलैंड, ओरेगन में तैनात किया जाना था। दो दिनों में यह दूसरा मौका था जब उन्होंने ट्रंप के फैसलों के खिलाफ अस्थायी रोक लगाई। न्यायाधीश के इस फैसले से राष्ट्रपति ट्रंप नाराज़ हो गए और बोले – “जिन लोगों ने इन जजों को चुना है, उन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।”
कौन हैं जज कैरिन जे. इमरगुट?
64वर्षीय इमरगुट, ओरेगन की वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और उनके पास न्यायिक क्षेत्र में तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव है। न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में जन्मी इमरगुट ने एमहर्स्ट कॉलेज से पढ़ाई की और फिर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने सहायक अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में कैलिफोर्निया और ओरेगन में सेवाएं दी हैं और बाद में 2009से 2019तक पोर्टलैंड में मल्टनोमाह काउंटी सर्किट कोर्ट में जज रही हैं। वहां उन्होंने गंभीर आपराधिक और दीवानी मामलों की सुनवाई की।
क्लिंटन महाभियोग जांच में निभाई अहम भूमिका
इमरगुट 1998में उस समय राष्ट्रीय सुर्खियों में आईं जब वे स्वतंत्र वकील केनेथ स्टार की टीम में थीं, जो तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के खिलाफ महाभियोग जांच कर रही थी। उन्होंने मोनिका लेविंस्की से पूछताछ करने वाली दो वकीलों की टीम में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान उन पर आक्रामक सवाल पूछने के आरोप भी लगे थे, लेकिन उन्होंने इसे संवैधानिक जांच की आवश्यकता बताया।
FISC जज और स्टैनफोर्ड में पढ़ाने की तैयारी
मई 2024 में उन्हें मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने FISC (विदेशी खुफिया निगरानी न्यायालय) का सदस्य नियुक्त किया। यह अदालत अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मामलों की निगरानी करती है। इसके अलावा, 2025 में वे स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल में “स्पेशल काउंसल की भूमिका” पर कोर्स पढ़ाने जा रही हैं। इमरगुट के हालिया फैसले ट्रंप की नीतियों को कानूनी कसौटी पर कसते हुए एक स्वतंत्र न्यायपालिका की मजबूत तस्वीर पेश कर रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply