Manmohan Singh Demise: "जब मेरे पिता का निधन हुआ..."प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा का कांग्रेस पर गंभीर आरोप
Sharmishta Mukharjee Lashesh Out On Congress: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर को हुआ। वहीं, 28 दिसंबर यानी शनिवार को उनको अंतिम संस्कार दिल्ली स्थित बोधघाट पर किया जाएगा। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनमोहन सिंह के लिए स्मारक की मांग की है। जिसे केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
अब उनके स्मारक की मांग करने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस पर भड़क गई हैं। उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। शर्मिष्ठा ने कहा कि कांग्रेस ने उनके पिता के निधन के बाद कोई संवेदना बैठक तक नहीं बुलाई थी।
कांग्रेस करती है अनदेखीःशर्मिष्ठा
शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि अगस्त 2020 में मेरे पिता के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति ने कोई शोकसभा नहीं की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने कहा था कि भारतीय राष्ट्रपति के लिए ऐसी बैठकें आयोजित नहीं होती है। शर्मिष्ठा ने उस नेता के बयान को बेहद बेतुका बताया था। उन्होंने आगे खुलासा करते हुए कहा कि अपने पिता के डायरी से मैंने जाना की पूर्व राष्ट्रपति के.आर नारायणन के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी। शर्मिष्ठा ने कहा कि के.आर नारायणन के निधन पर शोक का ड्राफ्ट मेरे पिता ने तैयार किया था।
नरसिम्हा राव का स्मारक नहीं बना: शर्मिष्ठा
शर्मिष्ठा ने भाजपा नेता सीआर केसवण के एक पोस्ट का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने गांधी परिवार के सदस्य न होने वाले नेताओं का अपमाण किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2004 में दिवंगत हुए पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के लिए दिल्ली में कोई स्मारक नहीं बनवाया और न ही उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में करने की इच्छा जताई थी। बता दें कि इससे पहले शर्मिष्ठा ने प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री न बनाने का आरोप कांग्रेस पर लगया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply