गुजरात में CID की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के घोटाले का मास्टरमाइंड भूपेंद्र सिंह झाला गिरफ्तार
Bhupendra Singh Jhala Arrested: गुजरात के गांधीनगर में CID ने बीजेड ग्रुप घोटाले के मुख्य आरोपी भूपेंद्रसिंह झाला को अरेस्ट किया है। मिली जानकारी के अनुसार, मेहसाणा के विसनगर के दवाडा गांव से गिरफ्तार हुआ झाला 6000 करोड़ रुपये के इस घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी संपत्तियों को जब्त कर लिया है।
बता दें, CID क्राइम ने भूपेन्द्र झाला के करीबी लोगों के फोन कॉल ट्रेस किए। जिसके बाद कॉल डिटेल के आधार पर झाला तक पहुंचने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके अलावा झाला के सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े संपर्कों की भी जांच की गई। वहीं, CID टीम घोटाले से जुड़े संदिग्ध संपर्कों और अन्य दस्तावेजों और सबूतों की तलाश कर रही है।
गुजरात पुलिस ने की कई जिलों में छापेमारी
बता दें, पुलिस से बचने के लिए बीजेड ग्रुप के सीईओ भूपेन्द्र झाला लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। जिसके चलते पुलिस ने साबरकांठा, अरावली समेत उत्तर गुजरात के कई जिलों में भी छापेमारी की थी। वहीं, गिरफ्तारी से बचने के लिए भूपेन्द्र झाला गुजरात हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दर्ज की थी। लेकिन कोर्ट से झाला को राहत नहीं मिली।
भूपेन्द्र झाला से पहले इस पूरे नेटवर्क से जुड़े एजेंटों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सिंह झाला एजेंटों को महंगी कारें गिफ्ट करता था। बता दें, CID क्राइम भूपेन्द्रसिंह झाला को आज शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग की जाएगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रिमांड के दौरान कई सबूत मिल सकते है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुजरात के गांधीनगर CID टीम का आरोप है कि भूपेन्द्र झाला ने एक से तीन गुना पैसा देकर और सामान्य निवेश के मुकाबले ज्यादा रिटर्न का लालच देकर 6000 करोड़ का घोटाला किया है। सरकारी वकील ने ग्राम न्यायालय में कहा कि भूपेन्द्र झाला के पास केवल साबरकांठा के लिए साहूकारी का लाइसेंस है। बताया जा रहा है कि भूपेन्द्र झाला ने एजेंट नियुक्त किए और एक पूरा नेटवर्क बनाया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply