विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान सरकार को बड़ा झटका, इन 17 नेताओं ने थामा BJP का हाथ
RAJASTHAN VIDHANSABHA ELECTION: राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही है। इस बीच भाजपा ने अपने कुनबे को बढ़ा दिया है। बता दें कि विभिन्न पार्टियों और स्वतंत्र 17नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सभी ने बिना शर्त के पार्टी ज्वॉइन की है। सभी ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का संकल्प लिया है।
दरअसल जयपुर में भाजपा मुख्यलाय पर इन सभी 17नेताओं को पार्टी ज्वॉइन करवाई गई है। इनमें पूर्व आईपीएस जसवंत संपतराम, लल्लूराम बैरवा, केआर मेघवाल, डॉ. शिवचरण कुशवाह, रविन्द्र सिंह बोहरा, पवन दुग्गल, विवेक सिंह बोहरा, रानी दुग्गल, पूर्व आईएएस डॉ. एसपी सिंह और मनोज शर्मा समेत ममता कंवर, डीडी कुमावत, धनसिंह रावत, दिनेश रंगा और गीता वर्मा शामिल हैं।
इस मौके पर पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान बीजेपी का परिवार और बढ़ गया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में बीजेपी की लहर चल रही है। भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने सच बात कहने पर मंत्री को बर्खास्त कर दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply