इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एंट्री ली... फिर किया ऐसा कमाल, धोनी को थपथपानी पड़ी विग्नेश पीठ

IPL 2025 CSKvsMI: IPL 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के 24 साल के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने IPL डेब्यू पर धमाल मचा दिया। केरल के मलप्पुरम से आने वाले इस खिलाड़ी ने बीच मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एंट्री ली और अपनी फिरकी से CSK के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया।
विग्नेश ने अपने पहले ही ओवर में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन) को आउट कर सनसनी फैला दी। इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा। 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लेने वाले विग्नेश ने मुंबई को मैच में बनाए रखा, हालांकि CSK ने रचिन रविंद्र (65*) की शानदार पारी की बदौलत 5 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत हासिल कर ली।
धोनी ने थपथपाई विग्नेश की पीठ
मैच के बाद जो हुआ, वो विग्नेश के लिए जिंदगी भर याद रहने वाला पल बन गया। दिग्गज क्रिकेटर और CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुद चलकर विग्नेश से मुलाकात की। धोनी ने उनकी पीठ थपथपाई, कुछ देर बात की और उनके प्रदर्शन की तारीफ की। कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, "विग्नेश पुथुर को धोनी का ये हौसला बहुत लंबे समय तक याद रहेगा।" धोनी ने विग्नेश से उनकी उम्र भी पूछी, जिसका जवाब देते हुए युवा स्पिनर भावुक और खुश नजर आए।
विग्नेश का सफर प्रेरणादायक
विग्नेश का सफर भी प्रेरणादायक है। एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के बेटे, जिन्होंने कभी केरल के लिए सीनियर स्तर पर क्रिकेट नहीं खेला, उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से IPL में जगह बनाई। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था, और पहले ही मैच में उन्होंने दिखा दिया कि वो इस मौके के हकदार हैं। धोनी की शाबाशी ने इस डेब्यू को और खास बना दिया, और ये दिन विग्नेश शायद कभी नहीं भूल पाएंगे।
Leave a Reply