कॉमेडियन कुणाल कामरा की डिप्टी सीएम शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी पर मचा बवाल, शिवसैनिकों ने की जमकर तोड़फोड़

Maharashtra News: कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एक नाम शिंदे को तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने अपने एक शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर व्यंग्य करते हुए एक गाना गाया, जिसमें उन्होंने शिंदे को "गद्दार" कहकर निशाना साधा।
इसके बाद शिंदे गुट के शिवसैनिक भड़क गए और मुंबई के खार इलाके में स्थित "द यूनिकॉन्टिनेंटल" होटल और स्टूडियो पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की, जहां यह शो रिकॉर्ड हुआ था। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने वहां कुर्सियां, लाइट्स और शीशे तोड़े। शिवसैनिकों ने कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की और खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिंदे गुट के विधायक मुरजी पटेल ने अंधेरी MIDC पुलिस स्टेशन में भी कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसमें त्वरित कार्रवाई और माफी की मांग की गई।
सांसद नरेश म्हस्के नेदी धमकी
वहीं, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर पैरोडी बनाई, जो शिंदे गुट को मिर्ची लगी।" दूसरी ओर, शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को धमकी दी कि "उन्हें महाराष्ट्र और हिंदुस्तान में घूमने नहीं दिया जाएगा।" इस घटना ने अभिव्यक्ति की आजादी और राजनीतिक हिंसा को लेकर बहस छेड़ दी है। पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले 40 से अधिक शिवसैनिकों, जिसमें नेता राहुल कनाल शामिल हैं, के खिलाफ भी भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Leave a Reply