IND VS AUS TEST: मेलबर्न में नीतीश कुमार रेड्डी ने लगाया शतक, इस मामले में किया क्रिस गेल की बराबरी

Nitish Kumar Reddy Achieved Milestone VS Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। वहीं, मैच के तीसरे दिन भी भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे। बता दें कि मैच की शुरुआत होने के बाद के कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा पवेलियन लौट गए लेकिन युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने पिच पर खूंटा गाड़ दिया है। वह ऑस्ट्रेलियाई पेस आक्रमण से अकेले सामने कर रहे हैं। हालांकि पिच पर उनका साथ वॉशिंगटन सुंदर दे रहे हैं।
नीतीश रेड्डी का शतक
इस मैच में एक तरह जहां भारतीय बल्लेबाज एक-एक कर सस्ते में पवेलियन लौट रहे हैं, तो दूसरी तरफ ने नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर का डटकर सामना किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगया है। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया। बता दें कि ये सीरीज नीतीश के लिए काफी अच्छा रहा है। पहले मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 41, 38*, 42, 42, 16 रनों की पारी खेली है। जिसके बाद उनके खेलने पर सवाल किया जा रहा था लेकिन, नीतीश रेड्डी ने चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है।
वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें, को नीतीश रेड्डी ने अब तक 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है।
नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास
बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में रेड्डी अबतक 8 छक्के लगा चुके हैं। बता दें कि रेड्डी से पहले माइकल वॉन ने 2002-2003 के एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 8 छक्के लगाए थे। इसके अलावा, क्रिस गेल ने 2009-2010 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में 8 छक्के का कारनामा किया था।
Leave a Reply