अब न्यू अशोक नगर तक आएगी ‘नमो भारत’, PM मोदी कल दिखाएंगे दिल्ली-मेरठ RRTS को हरी झंडी

Delhi Meerut RRTS Inaugurate: मेरठ से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ‘नमो भारत’ रैपिड रेल अब मेरठ से दिल्ली तक आने वाली है। इसके लिए कल रविवार 29दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर के स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
दिल्ली-मेरठ RRTS को कल मिलेगी हरी झंडी
बता दें, अभी यह रैपिड रेल साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक का सफर तय करती है। लेकिन अब यह मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर तक पटरी पर दौड़ेगी। 29दिसंबर को पीएम मोदी साहिबाबाद से अशोक नगर तक रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी रैपिड रेल से दोनों स्टेशनों के बीच 12किलोमीटर की यात्रा भी करेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की ओर से उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साहिबाबाद से अशोक नगर तक 12किलोमीटर के इस ट्रैक का ट्रायल भी पूरा हो चुका है। वहीं, NCRTC की तरफ से सेफ्टी क्लीयरेंस भी मिल गया है, जिसके बाद अब पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।
12किलोमीरट के रूट तय करेगी रैपिड रेल
बता दें, इस 12किलोमीटर के रूट पर रैपिड रेल के चल जाने से सबसे ज्यादा NCR और मेरठ के लोगों को फायदा होगा। मेरठ से दिल्ली और नोएडा का सफर अब सिर्फ 35-40मिनट का रह जाएगा। अभी ‘नमो भारत’ साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42किलोमीटर का रूट तय कर रही है। इस रूट में कुल नौ स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ और मेरठ साउथ शामिल है।
वहीं, अब मेरठ साउथ से आगे परतापुर, रीठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल, एमईए कॉलोनी, दौरली, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो कुल 12 स्टेशन हैं। बता दें, RRTS का आनंद विहार और न्यू अशोक नगर रेलवे स्टेशन मेट्रो से कनेक्ट रहेंगे। इस कारण न्यू अशोक नगर स्टेशन के रास्ते नोएडा के लोग भी नमो भारत ट्रेन का सफर करेंगे।
Leave a Reply