SONIPAT NEWS: सेना की नई गाड़ी में मिला निजी कंपनी के ड्राइवर का शव, इलाके में फैली सनसनी
HARYANA NEWS: हरियाणा के सोनीपत में बहालगढ़ थाना के अंतर्गत सेना की नई गाड़ी में निजी कंपनी के ड्राइवर का शव मिला है। शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है और वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया है। मृतक की पहचान सोहन मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंपा जाएगा।
सोनीपत में NH 44 पर अर्धनारीश्वर मंदिर सर्विस रोड पर सेना की एक गाड़ी में मध्य प्रदेश के रहने वाले सोहन का शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। मौके पर बहालगढ़ थाना पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई तेज की है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर से 20 नई गाड़ियों को लेकर अलग-अलग ड्राइवर चले थे। सभी ड्राइवर एक निजी कंपनी के तहत काम करते हैं और कम्पनी ने सोहन को भी बतौर ड्राइवर के रूप में सेना की नई गाड़ी को जबलपुर से पंजाब के उद्यमपुर में गाड़ी को पहुंचाने का कार्य सौंपा था। और रास्ते में सोहन ने NH 44 पर सोनीपत में बहालगढ़ थाना के अंतर्गत अर्धनारीश्वर मंदिर के सामने अपनी गाड़ी को रोक लिया था।
हार्ट अटैक से हुई मौत
पुलिस की प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि सोहन की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मौके पर एफएसएल टीम ने भी मुआवना किया है। वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा। जांच अधिकारी राजू ने बताया कि इसको सूचना मिली थी कि सेना की गाड़ी में एक ड्राइवर की मौत हुई है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था। प्राथमिक जांच से हार्ट अटैक से मौत का कारण माना जा रहा है.. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद क्लियर हो पाएगा कि आखिर किस वजह से मौत हुई है.. परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply