HARYANA NEWS: अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहीं बड़ी बात, जानें
HARYANA NEWS: हरियाणा के पलवल में अभय चौटाला ने कहा कि जैसे-जैसे हरियाणा में उनकी परिवर्तन यात्रा आगे बढ़ रही है वैसे ही पार्टी को छोड़कर जाने वाले कार्यकर्ता पदाधिकारी वापस पार्टी में आस्था दिखा रहे हैं उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी बहुत सारे नेता और लोगों के संपर्क में हैं जो दूसरी पार्टियों को छोड़कर उनकी पार्टी का दामन थामेंगे परिवर्तन यात्रा के दौरान ही उनको शामिल किया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा क्षेत्रीय पार्टियों पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्षेत्रीय दल की मदद से ही मुख्यमंत्री बने थे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस का थोपा हुआ मुख्यमंत्री बताया। पूर्णता की भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के दबाव में रहते हैं इसलिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं। बीजेपी को अनुशासन हीन लोगों की पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि जो पिछले 3 सालों में नहीं हुआ तो वह अब नहीं होगा उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगा 2024 में सरकार बनाएगा।
उन्होंने कहा कि सरपंच और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही मुख्यमंत्री ने फिर से उनको मिलने का समय दिया है आखिर जो पहली मुलाकात में नहीं हो पाया वह दूसरी मुलाकात में क्या होगा। आज बल्लभगढ़ से बीजेपी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड चुके सुरेश वर्मा और बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुनील कुमार को पार्टी में शामिल किया।
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला अपने भतीजे दिग्विजय चौटाला की शादी की किसी भी रस्म में शिरकत नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का प्लान पहले से ही तैयार है और वह अपनी यात्रा को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। शादी से ज्यादा जरूरी उनके लिए जनता की पीड़ा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply